अवैध तरीके से रेल टिकट बनाने वाला सीएससी संचालक हुआ गिरफ्तार

दिलदारनगर (गाजीपुर)। आरपीएफ ने भदौरा बाजार के यूनियन बैंक के पास संचालित जन सेवा केंद्र पर शुक्रवार को छापेमारी कर गहमर गांव निवासी मनीष कुमार गुप्ता को पकड़ लिया। इसके लैपटॉप से 22 हजार 683 रुपये मूल्य का 16 ई टिकट बरामद किया गया है। साथ ही एक लैपटॉप, प्रिंटर, मोबाइल फोन व नकद 400 रुपया बरामद कर सीज किया गया। अभियुक्त को पीडीडीयू रेलवे मस्जिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जहां से वह जेल गया।

आरपीएफ निरीक्षक बाल गंगाधर ने बताया कि वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त दानापुर के निर्देश पर आरपीएफ टीम द्वारा गुप्त सूचना पर उप निरीक्षक राजीव कुमार व आरक्षी सुमेश केशरी संग भदौरा बाजार के यूनियन बैंक के पास संचालित जन सेवा केंद्र पर छापेमारी कर गहमर गांव निवासी मनीष गुप्ता को रेलवे के अवैध ई-टिकट का धंधा करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया।

पुछताछ में सीएससी संचालक ने बताया कि वह पर्सनल यूजर आईडी का उपयोग कर ई टिकट बनाता था और प्रत्येक टिकट से 100 से 200 अधिक लेकर जरूरतमंद यात्रियों को बेचता था। जिसके खिलाफ रेल अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *