श्रीराम बारात देख हर्षित हुए नगरवासी, लगाए जय श्रीराम के जयकारे

जमानियां (गाजीपुर)। कस्बा क्षेत्र के बलुवा घाट पर मां गंगा उत्तर वाहिनी सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा आयोजित 15 दिवसीय रास लीला व रामलीला कार्यक्रम के पांचवे दिन शनिवार को श्री आदर्श कृष्ण मंडल वृंदावन के कलाकारों द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का भव्य बारात कस्बा नगर में निकाली गई। बारात में शामिल सैकड़ों लोगों ने गाजे-बाजे के साथ नाचते गाते हुए श्रीराम के जयकारे लगाए। बारात में शिव पार्वती की झांकी देख लोग मंत्रमुग्ध हुए। वहीं जय श्रीराम के जयकारे से नगर में भक्ति का वातावरण बना रहा।

बलुवा घाट से दोपहर 1:30 बजे गाजे बाजे के साथ बलुआ घाट से निकाली गई बारात क्षेत्र के दुरहिया होते हुए नगर भ्रमण कर पुनः बलुवा घाट पर पहुंची। जहां विधि विधान से भगवान श्रीराम व जगत जननी सीता के विवाह का मंचन सम्पन्न कराया गया। श्रीराम विवाह की तैयारियां सुबह से चल रही थी। रथ पर सवार होकर भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, भरत व शत्रुघ्न, गुरु विश्वामित्र व राजा दशरथ आदि बारात के साथ  रवाना हुए। जगह जगह भक्तगणों ने रथ रोक कर प्रभु श्रीराम व लक्ष्मण की आरती के साथ पुष्पवर्षा की। सड़कों से लेकर छतों पर बारात को देखने के लिए नगरवासियों की भीड़ जुटी रही। श्री राम बारात में पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक प्रबन्ध किए गए थे।

इस दौरान कोतवाल श्यामजी यादव दल बल के साथ मौजूद रहे। उक्त यात्रा में कमलचन्द्र बाबा, गोपाल जायसवाल, लाला जायसवाल,बअजय पांडेय, रामा पांडेय, महादेव पांडेय, सतीश वर्मा आदि लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *