जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय तहसील सभागार में एसडीएम डॉ. हर्षिता तिवारी की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें मात्र 1 मामले का निस्तारण किया गया।
जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए माह के पहले व तीसरे शनिवार को तहसील दिवस का आयोजन किया जाता है। जिसके क्रम में माह के तीसरे शनिवार को तहसील सभागार में एसडीएम डॉ. हर्षिता तिवारी की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें राजस्व विभाग से 5, पुलिस विभाग से 7, विकास खंड से 4, विद्युत विभाग से 2, डूडा से 1, वन विभाग से 1 व अन्य एक मामला सहित कुल 21 फरियादियों ने अपनी समस्या के समाधान के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें से मात्र 1 मामले का मौके पर निस्तारण किया गया। इस दौरान एसडीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को शेष मामलों का जल्द निस्तारण के लिए निर्देशित किया। उक्त मौके पर तहसीलदार देवेन्द्र यादव सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।