जमानियां ( गाजीपुर)। स्थानीय स्टेशन बाजार के राधाकृष्ण मंदिर के पास बुद्धवार के शाम करीब सवा सात बजे उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब खाना बनाते समय गैस रिसाव के कारण सिलेंडर में आग लग गयी और तेज आवाज के साथ सिलेंडर फट गया। संयोग अच्छा रहा कि इस घटना में खाना बना रही 13 वर्षीय बालिका सुप्रिया व उसके साथ बैठी उसके बहन की लड़की खुशी बाल बाल बच गई।
बताया जा रहा है कि स्टेशन बाजार के राधाकृष्ण मंदिर रोड निवासी प्रदीप कुमार गुप्ता की 13 वर्षीय पुत्री सुप्रिया अपने झोपड़ी में गैस सिलेंडर के चूल्हे पर खाना बना रही थी। इस दौरान उसके साथ उसके बहन की लड़की खुशी भी बैठी हुई थी। तभी किसी काम से खाना बना रही सुप्रिया खुशी को लेकर झोपड़ी से बाहर निकल गयी। जैसे ही वो दोनों झोपड़ी से बाहर आयी वैसे ही तेज आवाज के साथ गैस चूल्हे का सिलेंडर फट गया। संयोग अच्छा रहा कि इस घटना में दोनों बाल बाल बच गयी।
वहीं सिलेंडर फटने की तेज आवाज सुनकर आस पास के लोग दौड़ पड़े। तब तक झोपड़ी में भीषण आग लग गईं। यह देख लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी और आग बुझाने में जुट गए। जब तक फायर बिग्रेड की टीम आग बुझाने के लिए पहुँचती तब तक सब कुछ जल कर राख हो गया।
सूचना पर पहुँचे कोतवाल श्यामजी यादव व स्टेशन चौकी प्रभारी बालेन्द्र यादव ने घटना की जानकारी ली। इस घटना में प्रदीप गुप्ता की 4 बकरी, सिलेंडर, टीवी, दो बक्शा, 1 अटैची, 3 चौकी, घर गृहस्थी का पूरा सामान, करीब 20 हजार रुपया नगद, सोने का मांगटीका, चांदी का पैजनी सहित अन्य सामान जल कर राख हो गया।