जमानियां (गाजीपुर)। बक्सर- पीडीडीयू रेल खंड पर रविवार की सुबह 11 बजे बक्सर व चौसा स्टेशन के बीच अप लाइन में पवनी कमरपुर हाल्ट के पास मालगाड़ी ट्रेन के गुजरने के बाद अचानक ओएचई वायर टूट गया। जिससे 13209 पटना पीडीडीयू मेमू ट्रेन के अलावा कई मेल एक्सप्रेस विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी हो गयी।
बक्सर से पहुंचे मैकेनिक टीम द्वारा तीन घँटा की मेहनत के बाद तार को दुरुस्त किया गया तब जाकर दोपहर दो बजे परिचालन बहाल हुआ। इस कारण दोपहर 11:40 बजे स्थानीय स्टेशन पर पहुंचने वाली मेमू पैसेंजर साढ़े चार घँटा देरी से पहुंची जिससे लोकल यात्रियों को परेशानी हुई।
बिहार के पवनी कमरपुर हाल्ट के पास मालगाड़ी गुजर रही थी। ट्रेन के गुजरने के साथ ही अचानक ओएचई तार टूट कर गिर गया। उस दौरान 13209 पटना डीडीयू मेमू सवारी गाड़ी कमरपुर हाल्ट पहुंचने वाली थी। मगर तार टूटने से ट्रेन खड़ी हो गई। इसकी जानकारी चौसा व बक्सर स्टेशन के साथ ही दानापुर मंडल के नियंत्रण कक्ष को दी गई। सूचना के आधा घँटा बाद बक्सर से उपस्कर निरीक्षण यान के साथ मैकेनिक टीम पहुंचा और टूटे हुए तार को जोड़ने में जुट गया। तब जाकर दोपहर दो बजे पहली ट्रेन डाउन लाइन से मेमो के सहारे 12331 अप हिमगिरी एक्सप्रेस ट्रेन पीडीडीयू को रवाना हुई। इसके बाद पटना डीडीयू पैसेंजर ट्रेन को प्रस्थान कराया गया।
इस दौरान बक्सर में 12331 अप हिमगिरी एक्सप्रेस, 12391 अप श्रमजीवी एक्सप्रेस डुमरांव, 12142 अप लोकमान्य तिलक, 13237 अप पटना- कोटा एक्सप्रेस, 12792 अप पटना सिकंदराबाद, 15658 अप ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस विभिन्न स्टेशनों पर घण्टों खड़ी रही।
हालांकि कई ट्रेनों को पटना में ही रोके रखा गया। दिलदारनगर सेक्शन के यातायात निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि बक्सर व चौसा के बीच अप लाइन में ओएचई तार टूटने से ट्रेनों का परिचालन तीन घँटा बाधित रहा।