विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत जन चौपाल का हुआ आयोजन

जमानियां(गाजीपुर)। स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के जीवपुर गांव में रविवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत जन चौपाल का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि सुनीता सिंह (पूर्व विधायक, जमानियां) ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि भारत को विकसित बनाने की दिशा में ये संकल्प यात्रा एक महत्वपूर्ण कड़ी है। उन्होंने अपील किया कि केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास, राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, विश्वकर्मा योजना आदि के तहत पात्र होने पर अपना पंजीकरण कराकर लाभ उठाएं। कहा कि शासन की योजनाओं से जुड़कर लाभ लेने का यह एक अच्छा अवसर है।

कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों को पंचप्रण की शपथ दिलाई गयी। उक्त कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिविर लगाकर टीबी, एनीमिया आदि रोगों की निःशुल्क जांच, पीएम उज्ज्वला योजना के तहत नया पंजीकरण, बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण, पीएम किसान योजना में नया पंजीकरण, ई-केवाईसी, मेरा भारत स्वयं सेवक में नामांकन आदि कार्य किए गए। साथ ही बैंकों द्वारा स्टॉल लगाकर कृषकों की ई-केवाईसी, आधार से लिंक, किसान क्रेडिट कार्ड, मुद्रा लोन, व्यवसायिक लोन से वंचित लोगों को संतृप्त करते हुए प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

उक्त कार्यक्रम में पंचायती राज विभाग सहित 17 विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन ग्राम विकास अधिकारी लव सिंह व जीवपुर ग्राम प्रधान सुनील सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ तथा कार्यक्रम का संचालन तहसीलदार देवेंद्र यादव ने किया।

उक्त अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला पिछड़ा मोर्चा के उपाध्यक्ष रविंद्र यादव, जिला संयोजक अजय गुप्ता, संतोष उपाध्याय मंडल उपाध्यक्ष, जमानियां विधानसभा संयोजक संजीत यादव, प्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव, लेखपाल प्रमोद गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *