जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली परिसर में जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए एसडीएम व क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें मौके पर 2 मामले का निस्तारण किया गया।
जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए माह के द्वितीय व चतुर्थ शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। जिसके क्रम में माह के दूसरे शनिवार को एसडीएम डॉ. हर्षिता तिवारी व क्षेत्राधिकारी विधि भूषण मौर्य की अध्यक्षता व प्रभारी निरीक्षक श्यामजी यादव की उपस्थिति में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें पहुँचे 15 फरियादियों ने अपनी समस्याओं को लेकर प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। इस दौरान मौके पर केवल 2 मामले का निस्तारण किया गया। शेष मामलों के निस्तारण के लिए संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया गया। उक्त मौके पर लेखपाल कानूनगो सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।