जमानियां (गाजीपुर)। जमानियां से दिलदारनगर के तरफ जा रहा एक ट्रक सोमवार की रात करीब साढ़े दस बजे भैदपुर गांव के पास अनियंत्रित होकर बिजली के खंबे को तोड़ते हुए पेड़ में टकरा गया।
हालांकि इस घटना से किसी जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। ट्रक के टकराने की तेज आवाज सुन का पास पड़ोस के लोग घबरा गये। वहीं इस घटना में चालक व खलासी बाल बाल बच गए। मंगलवार की दोपहर बाद कोतवाली पुलिस ट्रक को कोतवाली ले आयी। बिजली का खंबा व तार टूटने से दरौली फीडर की लाइट लगभग 18 घंटे बंद रही। दोपहर बाद विद्युत कर्मियों द्वारा तार जोड़कर शाम करीब 6 बजे बिजली आपूर्ति बहाल कराया गया।
इस संबंध में कोतवाल शायमजी यादव ने बताया कि ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई थी, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।