जमानियां (गाजीपुर)। खिजिरपुर में फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल मैच का आयोजन किया गया। जिसमें 2 गोल मार कर देवईथा की टीम विजेता घोषित हुई।
खिजिरपुर के खेल मैदान पर रविवार की शाम खान स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में फुटबॉल के फाइनल मैच का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत मुख्य अतिथि गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। यह मैच बारा और देवैथा के बीच खेला गया। जिसमें पहले पाली में दोनों टीमों ने एक भी भी गोल नहीं किया। वहीं दूसरी पाली में देवैथा की टीम ने 2 गोल, जिसमें एक गोल सलमान व 1 गोल अरमान ने दाग कर फाइनल मुकाबले में जीत हासिल कर ली।
इसके बाद मुख्य अतिथि सांसद अफजाल अंसारी ने विजेता टीम को कप प्रदान कर उन्हें पुरस्कृत किया। फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच देवैथा के सलमान को व मैन ऑफ द सीरीज अरसद को मिला।