जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय स्टेशन बाजार की चौकी पुलिस ने रविवार को स्टेशन बाजार में 12 दुकानदारों के खिलाफ अतिक्रमण करने को लेकर धारा 34 में कारवाई की। पुलिस की इस कारवाई से दुकानदारों में खलबली मची रही।
चौकी प्रभारी बालेंद्र कुमार ने बताया कि स्टेशन बाजार के गांधी चौक, गल्लामंडी रोड व राधा कृष्ण मंडी रोड पर दुकानदारों द्वारा सड़क पटरी पर अतिक्रमण किया गया है। जिन्हें कई बार चेतवानी दी गयी थी। अतिक्रमण से बाजार में प्रतिदिन जाम की समस्या लगी रहती है। इसको लेकर मौके से 12 दुकानदारों पर धारा 34 की कारवाई की गयी है। कहा कि सड़क पटरी पर अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई चलती रहेगी।
गौरतलब हो कि बीते शनिवार की शाम कोतवाली परिसर में अतिक्रमण व जाम की समस्या को लेकर पुलिस प्रशासन व दुकानदारों के बीच बैठक सम्पन्न हुई थी। जिसमें स्पष्ट रूप से दुकानदारों को सड़क पटरी पर अतिक्रमण न करने के लिए कहा गया था।