जमानियां (गाजीपुर)। कस्बा व स्टेशन बाजार में अतिक्रमण व जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए कोतवाली परिसर में शनिवार की शाम पुलिस प्रशासन व व्यापारियों की एक बैठक आहूत की गयी। जिसमें व्यापारी व प्रशासन के बीच एक दूसरे का सहयोग करने की अपील की गई।
बैठक के दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्यामजी यादव ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बाजार में लगने वाले जाम की समस्या को दूर करने के लिए दुकानदार अपना सहयोग दें। सड़क पटरियों पर अतिक्रमण ना करें, पटरी दुकानदार अपनी दुकानों को थोड़ा पीछे लगाए। जिससे जाम की समस्या उत्पन्न ना हो। उन्होंने कहा सुरक्षा की दृष्टि से अपने दुकानों के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरा लगवाएं। ताकि कोई घटना दुर्घटना होने पर आसानी से अराजक तत्वों की पहचान करने में आसानी हो।
तहसीलदार देवेंद्र यादव ने कहा कि जाम की समस्या से निपटने के लिए बाजार में सुबह 6 से शाम 8 बजे तक बड़े वाहनों के लिए नो एंट्री तथा छोटे वाहनों व ऑटो के लिए वन वे की व्यवस्था लागू की जाएगी।
नगर पालिका अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने कहा कि व्यापारियों से समन्वय बनाकर कर पटरी पर अतिक्रमण न करने के लिए कहा जायेगा। जिससे कि उनका भी व्यापार अच्छे से चले और लोगों को सड़क जाम जैसी कोई समस्या भी ना हो। इसमें सभी व्यापारी प्रशासन व आमजन का सहयोग करें। यह बैठक व्यापारियों के हितों के लिए ही किया गया है।
वहीं विद्युत वितरण खंड चतुर्थ के एसडीओ विजय यादव ने कहा कि एकमुश्त समाधान योजना की अवधि बढ़ा दी गयी है। बिजली बकायेदार जल्द से जल्द छूट का लाभ लेकर अपना बकाया बिजली बिल जमा कर दें।
उक्त मौके पर स्टेशन चौकी प्रभारी बालेन्द्र कुमार, व्यापार मंडल अध्यक्ष शंकर शर्मा, सभासद उमराव यादव, पंकज निगम, रजनीकांत उपाध्याय, आश मुहम्मद, इनाम राइनी, सुनील कुमार जायसवाल, गोलू सिद्दीकी, राजू राइनी, गणेश शंकर वर्मा, मुकेश प्रजापति सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।