जमानियां (गाजीपुर)। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के आवाह्न पर शुक्रवार को स्थानीय ब्लॉक इकाई के शिक्षकों ने ऑन लाइन उपस्थिति के विरोध में खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
इकाई के ब्लॉक अध्यक्ष गणेश दत्त पांडेय ने कहा कि सरकार शिक्षकों को विद्यालय के पास रहने की व्यवस्था तो नहीं दे रही है, लेकिन शिक्षकों पर ऑन लाइन उपस्थिति व्यवस्था लागू कर उसे शिक्षकों पर थोप रही है। कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित विद्यालयों में शिक्षक दूर दराज से आते हैं। जिससे उन्हें तमाम तरह की परेशानियां होती है। सरकार अगर शिक्षक की परेशानियों को दूर करे तो व्यवस्था के साथ सभी लोग खड़े रहेंगे।
उक्त मौके पर उत्तर प्रदेश शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र नाथ सिंह, अरविंद सिंह, मिथिलेश सिंह, मनीष सिंह, शशि शेखर उपाध्याय, रेनू, नीलेश आदि शिक्षक मौजूद रहे।