जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय विकास खंड के ताजपुर मांझा गांव में शुक्रवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्ज्वलित करके किया।
केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ताजपुर माझा में आयोजित कार्यक्रम में सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गयी।
इसके साथ ही मौजूद लोगों की समस्याओं को सुना गया। कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों ने कहा कि सरकार गरीबों के लिए काफी अच्छा कार्य कर रही है और इस तरह के कैंप से उनको एक ही स्थान पर कई योजनाओं का लाभ मिल जा रहा है।
कार्यक्रम स्थल पर प्रचार वैन के द्वारा सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया तथा एडीओ के नेतृत्व में स्थानीय लोगों को सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान जन अरोग्य योजना, जनधन योजना, उज्ज्वला योजना, पीएम किसान योजना, पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को मुख्य अतिथि जयप्रकाश गुप्ता ने प्रमाण पत्र वितरित किया तथा गोदभराई और बच्चों का अन्न प्रासन संस्कार भी किया गया।