जमानियां (गाजीपुर)। विश्व दिव्यांगता दिवस पर स्थानीय बीआरसी परिसर में बुद्धवार को ब्लाक स्तरीय समेकित खेल कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें दिव्यांग बच्चों द्वारा खेल कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
मुख्य अतिथि एसडीएम डॉ. हर्षिता तिवारी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दिव्यांग बच्चों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि बच्चों के अंदर मजबूत इच्छा शक्ति हो तो उनके सफलता व विकास में दिव्यांगता बाधा नहीं होगी। बल्कि यह उनके लिए अवसर बन जाता है। इस प्रकार के आयोजन से उन्हें अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का अवसर भी मिलता है।
उक्त मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र पटेल, सतेंद्र कुमार, अरविंद सिंह, सुरेंद्र नाथ सिंह, संतोष कुमार, मनोज तिवारी, नीलेश अर्चना, पारसनाथ आदि शिक्षक रहे। कार्यक्रम का संचालन शशि शेखर उपाध्याय ने किया।