जमानियां (गाजीपुर)। कोतवाली पुलिस ने गौ तस्करों पर कारवाई करते हुए सोमवार की तड़के सुबह बड़ेसर स्थित दैत्रावीर बाबा मंदिर के पास से वध के लिए 11 गोवंशों को ले जाते हुए 5 पशु तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्यामजी यादव ने बताया कि उपनिरीक्षक सुरेश कुमार मौर्य को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ गौ तस्कर वध के लिए गोवंशों को लेकर पैदल ही बिहार राज्य जा रहे हैं। इस पर तत्परता दिखाते हुए उन्होंने सोमवार की सुबह करीब 05:45 बजे अपने हमराहियों के साथ बड़ेसर स्थित दैत्रावीर बाबा मंदिर के पास पहुँच कर पैदल गोवंशों को लेकर बिहार जा रहे रामपुर उर्फ सलेमपुर निवासी पशु तस्कर रामनरायन बिंद, शेषनाथ बिंद, प्रदीप बिंद, मुन्ना बिंद व ग्राम बड़सरा थाना करंडा निवासी सुनील बिंद को पकड़ लिया। जिनसे पूछताछ कर 11 गोवंशों के साथ उन्हें गिरफ्तार कर लिया। जिनके विरुद्ध संबंधित धारा में चालान कर उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।