जमानियां (गाजीपुर)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरुईन पर मृतक आश्रित कोटा से एक्स-रे टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत फर्रुखाबाद जनपद के रमला गुलजार बाग निवासी महाराम के खिलाफ केंद्र अधीक्षक डॉ. रुद्रकांत सिंह ने सोमवार को कोतवाली में फर्जी नियुक्ति का एफआईआर दर्ज कराया है। जिसे लेकर पुलिस जांच में जुट गयी है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ. रुद्रकांत सिंह ने बताया कि मृतक आश्रित कोटा से सीएचसी बरुईन पर एक्स-रे टेक्नीशियन के पद पर महाराम कार्य कर रहा था।जिसकी नियुक्ति संदिग्ध प्रतीत होने पर मुख्य चिकित्साधिकारी को पत्र भेजा गया। मुख्य चिकित्साधिकारी की ओर से महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वाथ्य सेवायें उत्तर प्रदेश लखनऊ को पत्र भेजकर नियुक्ति की जानकारी ली गयी तो जानकारी मिली कि अभी कोई नियुक्ति जारी नहीं हुआ है।
तब मुख्य चिकित्साधिकारी के आदेश के क्रम में सीएचसी पर नव नियुक्त एक्स-रे टेक्नीशियन के विरुद्ध सत्यापन के उपरांत कूट रचित कर फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत करते हुए नियुक्ति पत्र के माध्यम से योगदान देकर कार्य करने के लिए प्रस्तुत किया गया था। जाँचोपरान्त नियुक्ति पत्र फर्जी पाया गया।
इस संबंध में कोतवाल श्यामजी यादव ने बताया की सीएचसी केंद्र अधीक्षक डॉ. रुद्रकांत सिंह के तहरीर पर एक्स-रे टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत फर्रुखाबाद जनपद के रमला गुलजार बाग निवासी महाराम के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।