जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के लोदीपुर निवासी ढाबा संचालक विजय कुमार सिंह ने जमीन खरीदने के नाम पर 8 लाख 95 हजार की हुई धोखाधड़ी के मामले में कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी राजेंद्र यादव, हरिहर यादव, जय प्रकाश व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस को दिए गए तहरीर में पीड़ित विजय कुमार सिंह का आरोप है कि एनएच 24 स्थित मेरा ढाबा चलता है। ढाबा पर हेतिमपुर निवासी राजेंद्र यादव अपने पुत्र हरिहर यादव व रिश्तेदार डिल्लाचवर निवासी जय प्रकाश यादव वर्ष 1 अक्टूबर 2021 को ढाबा पर पहुंचे और राजेंद्र ने अपनी छोटी पुत्री की 2 फरवरी 2022 को होने वाले शादी के लिए अपनी आराजी नं 103 रकबा 0.1010 हेक्टेयर आराजी नं 93 रकबा 0.6060 हेक्टेयर स्थित मौजा हेतिमपुर सम्पूर्ण अंश बेचने की बात बताई। मैने उनसे पंद्रह दिन का समय लिया। पुनः 15 दिन बाद 15 अक्टूबर 2021 को राजेंद्र ढाबा पर पहुंचा और संपूर्ण हिस्सा की जमीन दस लाख में तय हुई।
जमीन के बयाना के तौर पर राजेंद्र को चेक के द्वारा तीन लाख दिया। इसके बाद धीरे धीरे चेक के जरिये राजेंद्र सहित पुत्र हरिहर व इनके रिश्तेदार जय प्रकाश को कुल 8 लाख 95 हजार रुपया दे दिया। शेष एक लाख पांच हजार रुपया देना बाकी रह गया। कोरोना काल की वजह से एग्रीमेन्ट नहीं लिखा गया और 2 फरवरी 2022 को राजेंद्र के छोटी पुत्री की शादी हो गयी। इसके बाद मैंने राजेंद्र से जमीन की रजिस्ट्री करने की बात कही तो वह कोई न कोई बहाना बनाता रहा और रजिस्ट्री करने से कतराता रहा।
मेरे साथ धोखाधड़ी कर मुझसे रुपये लेकर पुत्री की शादी कर लिया। तब राजेंद्र को न्यायलय से 3 अप्रैल 2023 को विधिक नोटिस भेजवाया। नोटिस मिलने के बाद राजेंद्र यादव व उसका पुत्र हरिहर यादव व रिश्तेदार जय प्रकाश तथा दो अज्ञात व्यक्ति 18 अप्रैल 2023 की रात्रि 08:15 बजे ढाबा पर आये और गाली गलौज करते हुए भगौना में रखा चावल व दाल व अन्य खाद्य सामग्री को जमीन पर फेंक दिये, विरोध करने पर मारने लगे। ढाबा पर भोजन कर रहे लोगों ने बीच बचाव कर जान बचाई। तब धमकी दिया कि अगर कोई कानूनी करवाई की तो हत्या कर लाश को गायब कर देंगे।