जमानियां धरम्मरपुर गंगा पुल से कूदकर 9वीं की छात्रा ने की आत्महत्या

जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के गंगा पुल से कूदकर 14 वर्षीय एक छात्रा ने शुक्रवार की सुबह आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुँची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बताया जा रहा है कि कोतवाली क्षेत्र के हेतिमपुर कटहरा गांव निवासिनी 14 वर्षीय शांति गुप्ता पुत्री रमेश गुप्ता शुक्रवार की सुबह अपने परिजनों के किसी बात से नाराज होकर घर से साइकिल लेकर निकल पड़ी और करीब 8:30 बजे जमानियां धरम्मरपुर गंगा पुल पर पहुँच गयी। बताया जा रहा है कि उसे खोजते हुए उसका भाई भी पीछे से गंगा पुल पर पहुँच गया। जहां उसे देखते ही उसकी बहन शांति गंगा पुल से नदी के गहरे पानी में छलांग लगाकर कूद गई। यह देख उसका भाई आवक रह गया और चीखने चिल्लाने लगा। जिसे सुनकर लोगों की भारी भीड़ जुट गई।

लोगों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और नदी में डूबी शांति की खोजबीन में जुट गई। जहां करीब 1 बजे मछुआरों की सहायता से पुल से महज कुछ दूरी पर ही नदी में जाल फेंक कर उसके शव को बाहर निकलवाया गया। उधर शांति का शव मिलने की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

सूचना पर पुलिसकर्मियों संग पहुँचे उपनिरीक्षक रामप्रकाश तिवारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। बता दें कि मृतका शांति गुप्ता हेतिमपुर स्थित एक निजी स्कूल में कक्षा 9वीं की छात्रा थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *