नगर पालिका अध्यक्ष ने पूजन कर श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह का किया शुभारंभ

जमानियां(गाजीपुर)। कस्बा क्षेत्र के बलुआ घाट पर गुरुवार की देर शाम श्री श्री सांईनाथ सेवा समिति द्वारा श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का शुभारंभ किया गया।

आयोजित श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ नगर पालिका चेयरमैन जयप्रकाश गुप्ता ने श्रीमद्भागवत ग्रंथ का पूजन अर्चन व दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भागवत कथा श्रवण से मानव को मुक्ति मिलती है। इस तरह के आयोजन से प्रत्येक नगर, गांवों में शांति, खुशहाली व आध्यात्मिक वातावरण स्थापित होता है।

वहीं भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि कथा सुनने आये श्रोता इसे सुनकर अपने व्यवहारिक जीवन में उतारने का प्रयास करें तभी मानव जीवन सार्थक होगा।

नई दिल्ली से आये कथावाचक पंडित मनोज सुंदर दास महाराज ने भागवत कथा के पहले दिन कथा वाचन करते हुए कहा कि भागवत वेद रूपी कल्प वृक्ष का पका फल है। जिसमें रस ही रस भरा हुआ है। ऐसे भागवत कथा का रसपान कर सभी जीवों को मोक्ष प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपने माता-पिता का अपमान करता है, वह मरने के बाद प्रेत योनि में जन्म लेता है।

इस अवसर पर भाजपा आईटी सेल के जमानियां विधानसभा संयोजक संजीत यादव, राजू यादव, कमेटी के सदस्य सहित दर्जनों श्रोता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *