सीमांचल एक्सप्रेस से 91 लीटर अवैध शराब बरामद

दिलदारनगर (गाजीपुर)। स्थानीय  रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने गुरुवार रात ट्रेन नं 12488 डाउन सीमांचल एक्सप्रेस से 91 लीटर अवैध शराब बरामद की। हालांकि, कोई भी तस्कर पकड़ा नहीं गया।

जीआरपी चौकी प्रभारी निरीक्षक मुन्ना लाल ने बताया कि प्रयागराज जीआरपी नियंत्रण कक्ष से सूचना मिली थी कि ट्रेन के बी2 और बी3 कोच के पास अलमारी में तथा एस6 और एस7 कोच के बाथरूम में शराब रखी गई है। सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त रूप से ट्रेन की तलाशी ली, जिसमें 12 बैगों में शराब मिली।

बरामद शराब में 71 किंगफिशर बियर (500 एमएल), 10 ब्लेंडर प्राइड (750 एमएल), 7 सिग्नेचर (750 एमएल), 9 रॉयल स्टेज (750 एमएल) और 200 आफ्टर डार्क (180 एमएल) की बोतलें शामिल हैं। कुल शराब की मात्रा 91 लीटर है, जिसकी कीमत लगभग 60,250 रुपये आंकी गई है। पुलिस ने शराब जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *