अज्ञात कारणों से लगी आग में 8 बीघे खेत का धान जल कर हुआ राख

जमानियां (गाजीपुर)। कोतवाली क्षेत्र के दरौली गांव में अज्ञात कारणों से खेत में रखे गये धान के बोझ में मंगलवार की रात आग लग गयी। जिससे पूरा धान जल कर राख हो गया। सूचना पर पहुंचे राजस्व कर्मियों ने अगलगी से हुए नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तैयार की।

बताया जा रहा है कि दरौली गांव निवासी वृद्ध किसान धर्मदेव यादव गांव के पश्चिमी तरफ 8 बीघे खेत के धान की तैयार फसल काट कर अपने खेत के खलिहान में रखे थे। जिसमें मंगलवार की रात करीब 11 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। जब तक ग्रामीण आग बुझाने के लिए वहां पहुँच पाते तब तक करीब 80 फीसदी धान का बोझ जल चुका था। मौके पर पहुँचे ग्रामीणों ने सबमर्सिबल पम्प चलाकर आग को बुझाया। तब तक पूरा धान का बोझ जल कर राख हो गया।

ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पीड़ित किसान धर्मदेव यादव को दी। खून पसीने व मेहनत से तैयार फसल के जले हुए राख को देख कर पीड़ित परिवार के होश उड़ गये। जले हुए फसल ने इनके परिवार का खर्च, बच्चों के पढ़ाई की फीस, पशुओं का चारा, कर्ज आदि के सामने कई सवाल खड़ा कर दिया।

बुद्धवार की सुबह यह घटना देख ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई और आशंका जताई कि शायद किसी ने रंजिशन इनके धान के बोझ में आग लगा दिया होगा। ग्रामीणों की सूचना पर पहुँचे हल्का लेखपाल व कानूनगो ने घटनास्थल पर पीड़ित किसान से जानकारी लेकर मुआवजे की रिपोर्ट तैयार की।

इस संबंध में एसडीएम डॉ. हर्षिता तिवारी ने बताया कि राजस्व कर्मीयों के रिपोर्ट के आधार पर पात्र किसान को कृषक दुर्घटना योजना के तहत मुआवजे की कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *