70 वीं ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय हेतिमपुर के खेल मैदान पर रविवार को 70 वीं ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एसडीएम डॉ हर्षिता तिवारी और विशिष्ट अतिथि नगर पालिका चेयरमैन जयप्रकाश गुप्ता ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इसके बाद ध्वजारोहण व मशाल दौड़ किया गया। उक्त क्रीड़ा प्रतियोगिता में विकास खंड के सभी न्याय पंचायतों के बालक बालिकाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। क्रीड़ा प्रतियोगिता से पूर्व बालक बालिकाओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत व मनमोहक प्रस्तुति कर अतिथियों को प्रफुल्लित कर दिया।

विशिष्ट अथिति जयप्रकाश गुप्ता जी ने बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ साथ खेल का भी जीवन में बड़ा महत्व है। खेल कूद द्वारा बच्चों का मानसिक, सामाजिक एवं नैतिक मूल्यों का विकास होता है।

क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय के 100 मीटर दौड़ में देवरिया के कृष्ना यादव व गरुआ मकसूदपुर की पायल प्रथम, 200 मीटर दौड़ में कृष्णा यादव प्रथम, 400 मीटर दौड़ में रामपुर सलेमपुर के गोविंद व गरुआ मकसूदपुर की पायल व उच्च प्राथमिक विद्यालय के 200 मीटर के दौड़ में गरुआ मकसूदपुर के आनंद व देवरिया की नेहा प्रथम स्थान पर रही। जिन्हें मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने पुरस्कृत किया। उक्त क्रीड़ा प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागी जनपद स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

उक्त मौके पर तहसीलदार देवेंद्र कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह पटेल, मिथिलेश सिंह, सुरेंद्र नाथ सिंह, मनीष कुमार सिंह, मनोज तिवारी, अरविंद सिंह, संतोष कुमार, गोरख, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता, पूर्व मंडल अध्यक्ष तारकेश्वर वर्मा, 379 जमानियां विधानसभा संयोजक आईटी सेल संजीत यादव आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामराज सिंह कुशवाहा ने तथा संचालन शशि शेखर उपाध्याय ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *