जमानियां (गाजीपुर)। राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन के उप चुनाव के लिए जारी निर्देश के क्रम में स्थानीय नगर पालिका के वार्ड नं 20 पटखौलीया आंशिक भाग द्वितीय के लिए शनिवार को नामांकन के अंतिम दिन कुल 6 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।
इस दौरान स्थानीय तहसील में रिटर्निंग अधिकारी दिलीप कुमार पांडेय के समक्ष भाजपा नेता राकेश राय के नेतृत्व में भाजपा से वार्ड नं 22 के विकास जायसवाल पर्चा दाखिल किया है तो वहीं वार्ड नं 20 से अभिषेक वर्मा, रजत कुमार जायसवाल, वार्ड नं 2 मदनपुरा रोड से विशाल वर्मा, वार्ड नं 20 से शबाना परवीन तथा शाहजहाँ बेगम ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।
बता दें कि वार्ड नं 20 निवासी शाहिद नियाजी, जो वार्ड नं 20 के सभासद थे, 13 अक्टूबर 2023 को उनके निधन के बाद सभासद का पद रिक्त चल रहा था। जिसके उपचुनाव को लेकर कुल 7 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा था, जिसमें से 1 भाजपा तथा 5 निर्दलीय सहित कुल 6 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। आगामी 8 जुलाई को उक्त रिक्त पद पर चुनाव होगा तथा 10 जुलाई को मतगणना व परिणाम की घोषणा की जायेगी।
उक्त अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. राकेश राय, नगर मंडल अध्यक्ष तारकेश्वर वर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिल गुप्ता, संजय जायसवाल आदि, संतोष पांडेय आदि मौजूद रहे।