जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के उमरगंज स्थित एक ईट भट्टे से 6 बच्चों के गायब होने का मामला सामने आया है। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
रेवतीपुर थाना क्षेत्र के डेढगावा गांव निवासी ओम प्रकाश बनवासी ने शुक्रवार को कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि मन्नू राय उर्फ मानवेंद्र कुमार राय निवासी डेढगावा के उमरगंज स्थित ईट भट्ठा श्री बजरंग ईंट उद्योग पर ईट पाथने का कार्य करते हैं तथा परिवार सहित भट्टे के पास ही झोपड़ी में रहते है।
बीते 22 अप्रैल की शाम भट्टे पर ही ईट पाथने का कार्य कर रहे थे। इस दौरान मेरी 13 वर्षीय पुत्री अतवारी 12 वर्षीय पुत्र अर्जुन व 9 वर्षीय रोशन तथा पड़ोस के ही झगडू की 6 वर्षीय पुत्री लक्षमीना व सुदर्शन की 6 वर्षीय पुत्री बेबी तथा 10 वर्षीय पुत्र अमित एक साथ खेल रहे थे ।जब हम लोग भट्टे से काम निपटा कर अपनी झोपड़ी पर पहुँचे तो देखा सारे बच्चे भट्टे से गायब थे। सभी बच्चों की काफी खोजबीन की गई, लेकिन अभी तक उनका कहीं कुछ भी पता नहीं चला। इस घटना को लेकर कोतवाली में तहरीर दिया गया है।
इस सम्बन्ध में कोतवाल प्रमोद सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कारवाई की जा रही है।