जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय स्टेशन बाजार के रामलीला मैदान से गुरुवार की शाम 4 बजे काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी के लिए 51 फीट लंबा कावड़ पद यात्रा निकाली गई।
प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी सावन माह में वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में जल चढ़ाने के लिए कावड़ियों का पद यात्रा गुरुवार को 51 फीट लंबा कावड़ के साथ स्टेशन बाजार के रामलीला मैदान से वाराणसी के लिए रवाना हुआ।
इससे पहले रामलीला मैदान में एकत्रित महिला पुरुष कावड़ियों की उपस्थिति में 51 फीट लंबे कावड़ की पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात बोल बम के नारे के साथ कावड़ पद यात्रा की शुरुआत की गई। यह कावड़ यात्रा रामलीला मैदान से शुरू किया गया। जो गांधी चौक होते हुए कालेज रोड, बरुईन मोड़, बाईपास रेल फाटक होते हुए बड़ेसर गंगा घाट तक गया। जहां से जल भरने के बाद पुनः स्टेशन बाजार भ्रमण कर काशी विश्वनाथ के लिए रवाना हुआ।
इस कावड़ पद यात्रा को देखने के लिए काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। कावड़ियों ने बताया कि यह कावड़ पद यात्रा चंदौली जनपद के धीना, तुलसी आश्रम, सकलडीहा, कुछमन, मुगलसराय, पड़ाकिसीव, राजघाट होते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर पहुँचेगा। जहां बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक किया जाएगा।