दिलदारनगर (गाजीपुर)। अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रेलवे डीडीयू चंदौली के निर्देश पर रेल अधिनियम के तहत दर्ज मामले में बरामद कुल 421.234 लीटर बरामाद अंग्रेजी शराब को आरपीएफ ने शुक्रवार की शाम स्टेशन के पीछे जेसीबी से गड्ढा कराकर उसमें डाल कर नष्ट कराया।
इस संबंध में आरपीएफ पोस्ट प्रभारी बाल गंगाधर ने बताया कि बरामद शराब को न्यायालय के आदेश पर नष्ट किया गया है। इस दौरान आरपीएफ उप निरीक्षक नवीन कुमार उप निरीक्षक राजीव सिंह के अलावा रेलवे सुरक्षा बल के जवान मौजूद रहे।