जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने हेतिमपुर पुलिया के पास से 329 केन किंगफिशर स्ट्रान्ग मॉल्ट बीयर 500 एमएल एवं अवैध टूबर्ग प्रिमियर 500 एमएल बीयर के साथ 3 अभियुक्तों को तथा स्टेशन चौकी पुलिस ने तलाशपुर डेवढ़ी मार्ग से 40 पैक अवैध ब्लू लाइम देशी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
स्टेशन चौकी प्रभारी बालेन्द्र यादव ने बताया कि वह अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे तभी मुखबिर से सूचना मिली कि तलाशपुर मोड़ से देवढ़ी जाने वाले मार्ग पर नहर के किनारे रास्ते पर एक व्यक्ति शराब लेकर बिहार जा रहा है।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुँच कर बिक्री हेतु बिहार ले जाते समय 40 पैक अवैध ब्लू लाइम देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम 35 वर्षीय विनोद मुसहर पुत्र स्व. दासी मुसहर उर्फ जोगी निवासी रामगढ़ जिला कैमूर (भभुआ) बिहार बताया। जिसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की गई।
इसी क्रम में कोतवाली के उपनिरीक्षक अरुण पाण्डेय ने अवैध शराब के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर हेतिमपुर पुलिया के पास से 329 केन किंगफिशर स्ट्रान्ग मॉल्ट बीयर 500 एमएल एवं अवैध टूबर्ग प्रिमियर 500 एमएल बीयर के साथ 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना नाम क्रमशः धनन्जय यादव पुत्र मंगला यादव निवासी दौदही थाना जमानियां, राहुल कुमार पुत्र राजेश्वर सिंह निवासी महतनीया थाना उदवन्त नगर जनपद भोजपुर बिहार व रोहित कुमार पुत्र कल्लू सिंह निवासी बडीहा थाना सन्देश जिला भोजपुर बिहार बताया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की गई।