जमानियां (गाजीपुर )। स्थानीय क्षेत्र के मतसा गांव के दुर्गा मंदिर के पास गुरुवार की सुबह ओटीएस योजना के तहत कैंप लगाया गया। जिसमें 35 उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन करा कर ओटीएस योजना का लाभ उठाया।
विद्युत वितरण खंड चतुर्थ के अधिशासी अभियंता गोपीचंद के निर्देश पर मतसा गांव में ओटीएस योजना के तहत लगे कैंप में बकाया बिजली बिल के 35 उपभोक्ताओं ने छूट का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। वहीं तीन उपभोक्ताओं ने अपना बकाया बिजली बिल जमा भी किया। कैम्प में मौजूद सब्बलपुर विद्युत उपकेंद्र के जेई तारा शंकर सिंह ने बताया कि कैंप में ओटीएस योजना के रजिस्ट्रेशन के तहत 2 लाख 25 हज़ार रुपए बकाया बिल जमा कराया गया है। वहीं इस क्षेत्र में कई बड़े बकायदारों का लाइट भी कट कर दिया गया है और उनसे जल्द से जल्द ओटीएस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराकर बकाया बिल जमा करने के लिए कहा गया है। बताया कि बकाया बिल जमा करने के बाद ही पुनः उनका लाइट जोड़ा जाएगा।
उक्त मौके पर ओम प्रकाश हीरा कुमार, बृजेश कुमार, रवि, सुजीत, अनुज कुमार, अरविंद, अशोक, राजेंद्र कुमार आदि बिजलीकर्मी मौजूद रहे।