जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय स्टेशन बाजार स्थित नगर पालिका के उप कार्यालय में गुरुवार की सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत विभाग द्वारा एक मुश्त समाधान योजना के तहत कैंप लगाया गया।
जिसमें 35 उपभोक्ताओं ने योजना के तहत पंजीकरण कराया और ओटीएस योजना का लाभ लिया। इसके साथ ही 6 लाख 4 हजार रुपया बकाया बिल जमा किया गया और 4 उपभोक्ताओं का मीटर लगाया गया। उप खंड अधिकारी विजय यादव ने बताया कि 31 दिसंबर तक ओटीएस योजना का अंतिम दिन है। इसके तहत विद्युत चोरी का मुकदमा या आरसी में पहली बार छूट मिल रहा है। कामर्शियल तथा घरेलू कनेक्शन पर भी ज्यादा छूट मिल रहा है। जिसका लाभ ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ता उठा लें। अन्यथा इसके बाद बकाएदारों पर कड़ी कारवाई होगी।
उक्त मौके पर अवर अभियंता इंद्रजीत कुमार, अखिलेश मौर्य, जेएमटी रविन्द्र यादव, लाइनमैन हीरा गुप्ता, मुन्ना, गोपाल चौबे, बंटी तिवारी, अशोक पाल, रितेश, संजीव खरवार आदि मौजूद रहे।