जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के एनएच 24 पर दैत्रावीर बाबा मंदिर के पास स्थित एक ढाबा के पास रविवार की देर शाम ऑटो व बाईक की टक्कर में ऑटो सवार दो युवक व बाईक सवार एक युवक घायल हो गया। जिन्हें पीएचसी से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि बिहार के कैमूर जनपद के मोहनियां निवासी प्रिंस राम, टाइगर व प्रिंस मौर्या ऑटो से जमानियां कस्बा की तरफ घूमने आये हुए थे। रविवार की शाम करीब 6:45 बजे वापसी में जाते समय बड़ेसर गांव के पास एनएच 24 स्थित दैत्रावीर बाबा मंदिर से पहले एक ढाबा के पास साईकिल चालक को बचाने में ऑटो चालक ने सामने से तहसील की ओर आ रहे मुगलसराय निवासी बाईक चालक राजू उर्फ राकेश में टक्कर मार दिया। जिससे ऑटो में बैठा प्रिंस राम व टाइगर तथा बाइक चालक राजू उर्फ राकेश घायल हो गया।
घटना के बाद राहगीरों की भीड़ जुट गई। जिनके मदद से सभी घायलों को पिकअप वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया। घटना की सूचना पर स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे कोतवाल शायमजी यादव ने बताया कि प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को 108 नं एम्बुलेंस से जिला अस्पताल उपचार के लिए भेजवाया गया है।