जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय रेलवे स्टेशन बाजार के रामलीला मैदान के प्रांगण में 16 दिसंबर से 3 दिवसीय श्री राम चरित मानस सम्मेलन का विराट आयोजन किया जायेगा।
श्री राम चरित मानस सम्मेलन कार्यक्रम के संयोजक कथावाचक मानस प्रवक्ता अखिलेश उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि आत्म कल्याण हेतु आगामी 16 दिसंबर से लेकर 18 दिसंबर वर्ष 2023 तक तीन दिवसीय श्री राम चरित मानस सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। यह मानस सम्मेलन शाम 4 बजे से रात्रि 9 बजे तक रामलीला मैदान के प्रांगण में किया जायेगा। उन्होंने मानस प्रेमियों से निवेदन किया है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर मानस कथा का श्रवण करें और पुण्य के भागी बनें।
उक्त मानस सम्मेलन में बिहार प्रदेश के कौशल किशोर, अयोध्या के पं. मधुसूदन शास्त्री, देवरिया के पं. अखिलेश मणि शास्त्री, वाराणसी के स्वामी हयग्रीवाचार्य, पं. जय गोविंद तिवारी जैसे विद्वान मानस कथा का वाचन करेंगे।
मानस सम्मेलन कार्यक्रम के अध्यक्ष जटाशंकर शंकर राय, उपाध्यक्ष भरत लाल वर्मा, व्यवस्थापक सरदार हरमिंदर सिंह, कोषाध्यक्ष राजगृही प्रसाद, स्वागतकर्ता अजित जायसवाल, गणेश प्रसाद जायसवाल, कृष्णकांत रौनियार होंगे।