जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने कस्बा क्षेत्र के वार्ड नं 8 कसाई मुहल्ला निवासी पूर्व सभासद प्रतिनिधि जाहिद सिद्दीकी के घर छापेमारी कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने के साथ ही 22 किलो गोमांस व गोकसी में प्रयुक्त होने वाले सामग्री को बरामद किया है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक गुरुवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे मुखबिर से सूचना मिली कि कसाई मुहल्ला निवासी जाहिद के घर गोवंश काटा जा रहा है। जिस पर तत्परता दिखाते हुए कोतवाली के उपनिरीक्षक सुरेश कुमार मौर्या अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुँच कर छापेमारी की। इस कार्रवाई में अभियुक्त शाह आलम कुरैशी पुत्र शाहिद कुरैशी निवासी कानूनगो मोहल्ला थाना जमानियाँ को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 22 किलो कटा हुआ गोवंश का मांस, एक चमड़ा, एक लकड़ी का गुटका, एक चापड़, 02 चाकू, एक इलेक्ट्रॉनिक तौल मापक व एक प्लास्टिक का टब बरामद किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त शाह आलम कुरैशी ने बताया कि मुझे मांस काटने के लिये जाहिद पुत्र अतीकुल्ला निवासी कसाई मोहल्ला, अपने घर गोकसी के लिए बुलाया था तथा गाय का बछड़ा भी उसने ही उपलब्ध कराया था। पूछताछ के बाद कोतवाली पुलिस ने अभियुक्त शाह आलम कुरैशी पुत्र शाहिद कुरैशी निवासी कानूनगो मोहल्ला व जाहिद पुत्र अतीकुल्ला निवासी कसाई मोहल्ला के विरूद्ध गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया तथा पकड़े गए अभियुक्त शाह आलम कुरैशी को जेल भेज दिया।
इस संबंध में कोतवाल महेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए एक अभियुक्त को जेल भेजा गया है तथा दूसरे वांछित अभियुक्त जाहिद की तलाश की जा रही है।
बता दें कि फरार अभियुक्त जाहिद सिद्दीकी वार्ड नं 8 का पूर्व सभासद रेशमा परवीन का प्रतिनिधि है तथा बीते 1 जुलाई 2022 को तत्कालीन जमानियां कोतवाल वंदना सिंह द्वारा गोकसी के खिलाफ किये गए मुकदमे में ये बतौर गवाह भी है। जिसके घर से कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को 22 किलो गोमांस बरामद किया है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक सुरेश कुमार मौर्या, कांस्टेबल रोहित पाण्डेय, शुभम कुमार मौजूद रहे।