दिलदारनगर (गाजीपुर)। स्थानीय जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त टीम ने शुक्रवार की रात्रि 03650 बनारस मेमू पैसेंजर ट्रेन से 18 लीटर बीयर बरामद किया है। हालांकि इस दौरान ट्रेन के उस डब्बे में कोई भी व्यक्ति नहीं मिला।
उप निरीक्षक रविंद्र कुमार मिश्रा ने शनिवार की सुबह करीब 11 बजे बताया कि आरपीएफ उपनिरीक्षक नवीन कुमार संग संयुक्त रूप से स्थानीय प्लेटफार्म संख्या एक पर गश्त तथा अपराधिक गतविधि की निगरानी किया जा रहा था। रात 10 बजे गाड़ी संख्या 03650 के दिलदारनगर प्लेटफार्म संख्या एक पर आने पर मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर तीन सफेद प्लास्टिक का झोला बरामद किया गया। जिसमें से कुल 18 लीटर बियर मिला। इस दौरान उस कोच में कोई भी यात्री मौजूद नहीं था और न ही कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया।