जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय नगर पालिका बोर्ड की बैठक शुक्रवार को 13 सभासदों के बहिष्कार के कारण स्थगित करनी पड़ी। सभासदों ने गृहकर, लाइसेंस उपविधि और बजट समेत अन्य मुद्दों पर नाराजगी जताते हुए इओ को हस्ताक्षरयुक्त पत्र सौंपा।
बैठक में 25 वार्डों के सभासद शामिल हुए थे, लेकिन 13 सभासद इन विषयों पर असहमति जताते हुए बाहर निकल गए। उनका कहना था कि एक साथ इतने गंभीर मुद्दों पर चर्चा संभव नहीं है और गृहकर वृद्धि व बजट प्रस्ताव पालिका अधिनियम के विपरीत है।
सभासदों ने मांग किया कि गृहकर वृद्धि और लाइसेंस उपविधि से जुड़ा खर्च इओ के वेतन से काटकर टाउन फंड में जमा कराया जाए। चेयरमैन जयप्रकाश गुप्ता ने शुक्रवार की शाम 6 बजे बताया कि कोरम न पूरा होने से बैठक स्थगित करनी पड़ी।
बैठक में उमराव यादव, राहुल वर्मा, रोहित शर्मा, शमीम अंसारी, मोहन, एनाम राईनी आदि सभासद उपस्थित रहे।