कूड़ा फेंकने गई 12 वर्षीय बालिका हुई लापता, परिजनों में चिंता

जमानियां (गाजीपुर): स्टेशन बाजार के वार्ड नं. 22 धर्मशाला रोड से शनिवार सुबह करीब 6 बजे एक 12 वर्षीय बालिका के लापता होने का मामला सामने आया है। परिजनों ने आसपास तलाश करने के बाद जब कोई सुराग नहीं मिला, तो पिता अरविंद पाल ने पुलिस चौकी में गुमशुदगी की तहरीर दी।

देवढ़ी गांव निवासी अरविंद पाल ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ पिछले चार वर्षों से स्टेशन बाजार के वार्ड नं. 22 धर्मशाला रोड पर एक किराए के मकान में रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार की सुबह उनकी 12 वर्षीय पुत्री शिवानी पाल घर के बाहर कूड़ा फेंकने गई थी। लेकिन जब काफी देर तक वह घर नहीं लौटी, तो परिवार वालों को चिंता हुई।

जब घर के बाहर जाकर देखा, तो सड़क के डिवाइडर के पास कूड़े का डब्बा पड़ा था, लेकिन बेटी का कोई पता नहीं चला। परिजनों ने आसपास के इलाकों में उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इस घटना के बाद परिवार में दहशत और चिंता का माहौल है।

बालिका के लापता होने की सूचना परिजनों ने पुलिस चौकी में दी और बेटी को जल्द खोजने की गुहार लगाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।

वहीं परिजनों ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को बालिका के बारे में कोई जानकारी मिले, तो तुरंत सूचित करें। इस घटना के बाद इलाके में भी भय और चिंता का माहौल बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *