बांद्रा-पटना एक्सप्रेस से बरामद हुई साढ़े चार लाख रुपए कीमत का 1021 लीटर अवैध शराब, 12 तस्कर गिरफ्तार

दिलदारनगर (गाजीपुर)। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने मंगलवार की रात 22971 बांद्रा-पटना साप्ताहिक एक्सप्रेस में छापेमारी कर 1021.85 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की और 12 तस्करों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई को दानापुर आरपीएफ कंट्रोल से मिली सूचना के आधार पर अंजाम दिया गया। जब्त शराब की कीमत करीब 4.50 लाख रुपये आंकी गई है।

आरपीएफ निरीक्षक बाल गंगाधर ने बताया कि रात करीब 11:45 बजे सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, दानापुर से सूचना मिली कि बांद्रा-पटना एक्सप्रेस के बी-2 कोच में शराब तस्करी की जा रही है। सूचना मिलते ही ट्रेन का दिलदारनगर स्टेशन पर ठहराव कराया गया।

जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर रुकी, आरपीएफ उपनिरीक्षक राजीव कुमार, नवीन कुमार, सहायक उपनिरीक्षक ऋषिकेश राय शर्मा, हेड कांस्टेबल नदीम अहमद खान और जीआरपी चौकी प्रभारी मुन्ना लाल के नेतृत्व में टीम ने सघन तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान बी-2 कोच सहित अन्य कोचों के शौचालय और गेट के पास पिट्ठू बैग, ट्रॉली बैग और प्लास्टिक की बोरियों में छुपाकर रखी गई 1021.85 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई।

गिरफ्तार तस्करों ने पूछताछ में बताया कि बिहार में शराबबंदी के चलते वे उत्तर प्रदेश से शराब चोरी-छिपे ट्रेन के जरिए ले जाकर महंगे दामों पर बेचते हैं।

गिरफ्तार तस्करों ने ट्रेन में बिना अनुमति ज्वलनशील और खतरनाक पदार्थ (शराब) ले जाकर यात्रियों की जान-माल को खतरे में डाला। उन्होंने अवैध रूप से चेन पुलिंग भी की और पकड़ने जाने पर स्टेशन पर हंगामा भी किया।

आरपीएफ ने सभी आरोपियों के खिलाफ रेलवे अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और उन्हें रेलवे न्यायालय डीडीयू में पेश किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *