दिलदारनगर (गाजीपुर)। विद्युत विभाग की एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के तहत गुरुवार को अरंगी गांव में कैंप लगाकर इस योजना में 33 उपभोक्ताओं से एक लाख 35 हजार रुपया जमा कराया गया और 16 उपभोक्ताओं के बिजली समस्या का समाधान किया गया। इसके अलावा 15 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया। उपकेंद्र के अवर अभियंता सुरेश कुमार ने बताया कि इस अभियान के पहले चरण में 31 दिसंबर तक अधिभार में 100 प्रतिशत छूट दी जा रही है।
ओटीएस कैम्प में जमा हुआ 1 लाख 35 हजार रुपये, 15 लोगों का काटा गया बिजली कनेक्शन
